Waaree Energies Ltd. के IPO की शेयर बाजार में अच्छी खासी डिमांड होने के कारण तगड़ा रिस्पांस मिला है। इसने कई निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है, जिससे इस IPO के लिए बोलीदाताओं ने भारी भरकम बोली लगाई है। Waaree Energies का IPO 21 अक्टूबर 2024 को बोलीदाताओं के लिए खोला गया था। इसमें बोली लगाने के लिए आखिरी दिन 23 अक्टूबर 2024 अर्थात आज तक के दिन तक के लिए खुला था।
Waaree Energies Ltd के IPO के अलग-अलग रिजर्वेशन कोटा में कई गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है। एक्सचेंज डाटा के अनुसार Waaree Energies Ltd के IPO में निर्गमित किए गए 2.5 करोड़ shares के बदले निवेशकों ने 160 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगाइ है, जो की निर्धारित shares की संख्या से कई अधिक है।
Table of Contents
Waaree Energies Ltd. IPO detail
Waaree Energies Ltd सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक दिग्गज कंपनी है, जो वर्तमान में भारत में पांच विनिर्माण संयंत्र चलती है। जिनमें से गुजरात के सूरत, तुंब, नंदीग्राम और चिखली में तथा उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडोसोलर स्थित संयंत्र शामिल है। Waaree Energies Ltd का आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 को बोली लगाने के लिए शेयर बाजार में खुला था और इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन आज अर्थात 23 अक्टूबर 2024 का दिन था। Waaree Energies Ltd IPO के तहत 2.5 करोड़ shares के लिए बोली की मांग रखी है, जिससे लगभग 4,321 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
कंपनी इस IPO के जरिए लगभग 3,600 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और लगभग 48 लाख shares की बिक्री प्रमोटर्स तथा मौजूदा शेयरधारकों के द्वारा की जाएगी।
Waaree Energies Ltd ने अपने आईपीओ में एक share के लिए न्यूनतम प्राइस बैंड 1,427 तथा अधिकतम प्राइस बैंड 1,503 रुपए रखा है। रिटेल निवेशकों के लिए 9 shares की लॉट रखी गई है जिसके अंतर्गत निवेशकों को एक लॉट के लिए 13,527 रुपए की बोली लगानी पड़ेगी और इससे अधिक की बोली लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को 9 लॉट्स के multiples में बोली लगानी होगी। रिटेल निवेशक अधिकतम ₹2,00,000 तक की बोली लगा सकते हैं।
Waaree Energies IPO Shareholders Quota में दिखा जबरदस्त क्रेज
Waaree Energies IPO की अच्छी खासी या कह सकते हैं जबरदस्त डिमांड बाजार में दिखाई दी है। इस डिमांड का अंदाजा आप Waaree Energies के आईपीओ के शेयर होल्डर कोटा तथा सब्सक्रिप्शन कोटा को देखकर लगा सकते हैं। Waaree Energies के 4,321 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए लगभग ₹3,29,380 करोड़ रुपए की बोलियां लगी है। वारी एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ लगभग 76.22 गुना सब्सक्राइब किया गया है।
Waaree Energies Ltd IPO में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए आईपीओ का 29.55% ऐसा रिजर्व रखा है जबकि QII के लिए 19.26%, रिटेल निवेशकों के लिए 34.47%, Employees के लिए 1.5% तथा NII के लिए 15.21% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
Waaree Energies Ltd IPO के शेयर होल्डर कोटा में से QII ने सबसे अधिक बोलियां लगाई है। QII कोटा अपने आरक्षित हिस्से में 208.63 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है। NII कोटा में अपनी आरक्षित हिस्से में 62.48 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन बोलियां लगी है, जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने आरक्षित हिस्से के लिए लगभग 10.79 गुना अधिक सब्सक्राइब किया है और कर्मचारियों ने अपने हिस्से के कोटा में लगभग 5.7 गुना अधिक बोलियां लगाई हैं।
Waaree Energies Ltd का अपने ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर बाजार पूंजीकरण सूचीबद्ध होने के बाद लगभग 43,179 करोड़ रुपए से अधिक होने की उम्मीद है।
Waaree Energies Ltd, IPO से प्राप्त होने वाली धनराशि का क्या करेगा
Waaree Energies Ltd, IPO से प्राप्त होने वाली राशि से मुख्य रूप से उड़ीसा में इंगोट वेफर्स, सौर सेल और पीवी माड्यूल के निर्माण के लिए लगभग 6 गीगावॉट की सुविधा स्थापित करने जा रहा है और आईपीओ से प्राप्त राशि का कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट के उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Waaree Energies IPO GMP
Waaree Energies IPO की बाजार में अच्छी खासी मांग दिख रही है, जिसके अंतर्गत Waaree Energies के आईपीओ को तगड़ा सब्सक्रिप्शन मिला है। Waaree Energies IPO का प्रत्येक शेयर होल्डर कोटा कई गुना सब्सक्राइब किया गया है जिसमें QII पोर्शन 200 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब किया गया है।
Waaree Energies IPO GMP में कुछ मामूली गिरावट देखने को मिली है। Waaree Energies का मौजूदा GMP 1,370 से 1,375 रुपए पर आ गया है, जो इससे पहले लगभग 1,500 से 1,510 रुपए की कीमत पर ट्रेड कर रहा था लेकिन मौजूदा GMP भी बाजार में शेयर्स की 90% से अधिक लिस्टिंग लाभ को दर्शा रही है। इसका मतलब है कि निवेशक Shares को खरीदने के लिए आईपीओ से अधिक भुगतान करने को तैयार है।
किसी भी IPO का GMP यह नहीं दर्शाता है कि आप उसे GMP को आधार मानकर किसी IPO में अपना निवेश करें। हालांकि आपको अपना निवेश अपने वित्तीय सलाहकार और कंपनी के फंडामेंटल्स के आधार पर करना चाहिए। ग्रे मार्केट प्रीमियम कभी भी बाजार में लिस्टिंग का आधार नहीं होता है अर्थात जरूरी नहीं है कि मार्केट में किसी कंपनी का जो GMP दिखाई दे रहा है उसी के आधार पर शेयर बाजार में उस शेयर की लिस्टिंग हो इसलिए आपको किसी भी IPO में सोच समझकर निवेश करना चाहिए।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)
- Dev Deepawali 2024 : वाराणसी में देव दीपावली पर गंगा घाट पर जले इतने दिए…
- Best wishes for Dev Deepawali 2024: देव दीपावली के शुभ अवसर पर अपने प्रिय जनों को दीजिए कुछ खास शुभकामनाएं
- Multibagger Share: इस एनर्जी शेयर ने बनाया करोड़पति, मात्र 4 साल में 1 लाख का बनाया 15 करोड़
- कौड़ियों के दाम वाला share निकला Multibagger Stock, एक ही दिन में बना दिया लखपति…
- Share Market: ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार हुआ गुलजार, निवेशकों की हुई चांदी