Waaree Energies IPO ने बाजार में दी बड़ी दस्तक, पहले ही दिन हुआ कई गुना Subscribe 

Waaree Energies Ipo ने बाजार में जबरदस्त क्रेज बना रखा है। इस IPO का बाजार में इतना बोलबाला है कि बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलते ही इस IPO ने पहले ही दिन निवेशकों से कई गुना बोली प्राप्त कर ली है। Waaree Energies सौर ऊर्जा उद्योग में एक बड़ा नाम है। Waaree Energies से संबंधित एक और कंपनी Waaree Renewable Technologies बाजार में पहले से ही लिस्ट है।

Waaree Renewable Technologies ने अपने निवेशकों को कुछ सालों में ही शानदार रिटर्न दिए हैं। Waaree Renewable Technologies पिछले 4 सालों में लगभग 62760% रिटर्न दे चुका है। माना जा रहा है की Waaree Energies का IPO भी बाजार में अच्छी दस्तक दे सकता है। Waaree Energies IPO के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –

Waaree Energies IPO कितना बड़ा है ?

Waaree Energies बाजार से IPO के जरिए लगभग 4321.44 Crores रुपए जुटाना चाहती है। यह IPO इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिला-जुला संयोजन है। प्रमोटर्स इस IPO के जरिए 3600 करोड रुपए के नए शेयर्स इशू करने वाले हैं, जिनकी कीमत ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर होगी और लगभग 721.44 करोड़ रुपए के 48 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत इशू किए जाएंगे। 

Waaree Energies IPO में कब तक बोली लगा सकेंगे 

Waaree Energies का आईपीओ आज बाजार में दस्तक दे चुका है। इसका मतलब है कि यह आईपीओ 21 अक्टूबर, 2024 से 23 अक्टूबर, 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इसमें निवेशक 23 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे तक बोली लगा सकते हैं। 

Waaree Energies IPO का प्राइस बैंड क्या है ?

Waaree Energies IPO एक प्रमुख सौर पैनल निर्माता कंपनी है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹1427 से ₹1503 प्रति शेयर का है। इस IPO का lot साइज 9 shares का है, जिसमें रिटेल निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड के अनुसार ₹13527 की बोली लगा सकते हैं। अधिकतम प्राइस बैंड के हिसाब से एक lot से ज्यादा का निवेश करने वाले निवेशक 9 shares के multiples में बोली लगा सकते हैं। Retail निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपए तक की बोली लगा सकते हैं, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशक अधिकतम 14 lot (126 shares) के हिसाब से ₹189378 का अधिकतम निवेश कर सकते हैं। HNI  2 लाख से 5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। 

Waaree Energies IPO में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए IPO का 29.55% हिस्सा रिजर्व है, जबकि QII के लिए 19.26%, रिटेल निवेशकों के लिए 34.47%, Employees के लिए 1.5% तथा NII के लिए 15.21% हिस्सा रिजर्व किया गया है।

Waaree Energies के प्रमोटर्स की होल्डिंग आईपीओ की इश्यू के बाद 64.30% रह जाएगी।

Waaree Energies IPO की कब होगी बाजार में लिस्टिंग 

Waaree Energies IPO 28 अक्टूबर को बाजार में सूचीबद्ध हो सकते हैं। यह IPO NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा।

Waaree Energies IPO GMP

Waaree Energies IPO की भारी मांग को देखते हुए ग्रे मार्केट की गतिविधियां भी इस IPO की जबरदस्त लिस्टिंग का संकेत दे रही हैं। इस IPO का जीएमपी 100% या उससे अधिक की लिस्टिंग को दर्शाता है। इसका मतलब है कि Waaree Energies में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निवेदक IPO के इश्यू प्राइस से ही ज्यादा रुपए देने को तैयार हैं। किसी भी IPO का जीएमपी बाजार में उसकी लिस्टिंग का आधार नहीं होता है अर्थात निवेशक को जीएमपी के हिसाब से किसी IPO में निवेश नहीं करना चाहिए जबकि उसे कंपनी के फंडामेंटल्स और अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह पर निवेश करना चाहिए।

IPO से प्राप्त पैसे का क्या करेगी कंपनी

इस IPO से प्राप्त होने वाली राशि से Waaree Energies मुख्य रूप से उड़ीसा में 6 गीगावॉट की विनिर्माण इकाई स्थापित करने जा रही है, जो इंगोट वेफर्स, पीवी माड्यूल और सौर सेल का निर्माण करेंगे। IPO में से कुछ हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी प्रयोग किया जाएगा।

पहले ही दिन कई गुना Subscribe हुआ आईपीओ 

Waaree Energies IPO का बाजार में जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। इस IPO को पहले ही दिन कई गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। पहले ही दिन शाम 6:00 बजे तक के सब्सक्रिप्शन के अनुसार QII का कोटा 0.08 गुना, NII का कोटा 8.09 गुना,  रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 3.57 गुना तथा Employees का कोटा 1.57 गुना बुक हो चुका है। इस आधार पर Waaree Energies का IPO पूर्ण रूप से 3.32 गुना बुक हो चुका है।

(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)


Leave a Comment