Unique Diwali Gifts Ideas: भारतीय संस्कृति में त्योहारों को एक विशेष स्थान दिया गया है। इनमें से कई त्यौहार अत्यंत ही धूमधाम से मनाए जाते हैं। दिवाली जिसे हम दीपावली के नाम से भी जानते हैं, हिंदू संस्कृति का एक प्रमुख त्यौहार है। दिवाली को हम दीपों का त्यौहार या प्रकाश का त्यौहार भी कहते हैं। इस दिन ढेर सारे दिए जलाकर घर, आंगन को रोशनी से भर देते हैं।
दीपावली का त्योहार खुशियों, रोशनी तथा समृद्धि का त्योहार माना जाता है। इस त्यौहार का सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। त्योहार के अवसर पर हम अपने प्रिय जनों व मित्र जनों को उपहार भी भेंट करते हैं, जो हमारे उनके प्रति प्रेम को दर्शाता है। उपहार के साथ-साथ हम एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी देते हैं। इस दीपावली अपने मित्रों, प्रियजनों आदि को कुछ अद्भुत उपहार देने की सोच रहे हैं तो हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ही अद्भुत उपहार के तरीके लेकर आए हैं।
Also Read: Creative Diwali Decoration Ideas at Home : दिवाली पर सजावट के कुछ अद्भुत तरीके
Unique Diwali Gifts Ideas
दिवाली के त्योहार पर हम अपने मित्रों व प्रियजनों को कई प्रकार के उपहार दे सकते हैं, जो हमारे प्रेम व घनिष्ठता को दर्शाते हैं। ये उपहार कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे- हस्त निर्मित उपहार, गेट टूगेदर टूर, छोटी सी ट्रिप, स्पेशल आइटम, कोई यूनिक सी एल्बम इत्यादि उपहार में दे सकते हैं। आज हम उपहार में देने के लिए कुछ Unique Diwali Gift Ideas शेयर कर रहे हैं।
Table of Contents
HandMade Gifts
आप दिवाली पर अपने मित्रों व प्रियजनों को हाथ से बने हुए अद्भुत उपहार दे सकते हैं। इन उपहार में आप हाथ से बने हुए सुंदर दिए या रंगीन कैंडल्स आदि दे सकते हैं। इनमें आप अपने हाथों से सजावट भी कर सकते हैं, जिनसे इन कैंडल्स की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। आप उपहार के तौर पर कई प्रकार की सुंदर पेंटिंग्स दे सकते हैं, जिसमें आप उस व्यक्ति की रुचि की कोई भी पेंटिंग तैयार कर सकते हैं या अपनी थीम पर आधारित कोई पेंटिंग तैयार कर सकते हैं, जो उस व्यक्ति के अनुभवों को दर्शाता हो और उसे यह उपहार सदैव याद रहे।
Customized gifts
आप दिवाली पर अपने मित्रों, प्रियजनों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं इन कस्टमाइज्ड गिफ्ट में कई खूबसूरत ज्वेलरी या उनके किसी खास फलों से जुड़ी हुई कोई खूबसूरत चीज जैसे उनके नाम का पेंडेंट अंगूठियां या कोई ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं जो उन्हें एक व्यक्तिगत स्पर्श देता है और वह व्यक्ति इसे व्यक्तिगत रूप से जुड़ जाता है
Book Collection
आप दिवाली पर अपने मित्रों, प्रियजनों को उनकी रुचि के अनुसार किताबों का सेट गिफ्ट कर सकते हैं यह किताबें उनके रुचि के अनुसार किसी भी तरह की हो सकती है जैसे रहस्यमई कहानियां उपन्यास जीवनी या नई दृष्टि को प्रदान करने वाली किताबें इन किताबों में उनके लिए आप रेसिपीज की बुक कई सुंदर मैगजींस का सेट कॉमिक्स का सेट आदि गिफ्ट कर सकते हैं जिससे उन्हें अपनी रुचियां को से दोबारा रूबरू होने की का मौका मिलेगा और यह उपहार उनके लिए यादगार रहेगा।
Decorative Items
आप दिवाली पर अपने मित्रों को डेकोरेटिव आइटम्स भी ऊपर में दे सकते हैं यह डेकोरेटिव आइटम्स हस्त निर्मित भी हो सकते हैं जिसमें झूमर या वॉल हैंगिंग्स या दरवाजा को सजाने की हैंगिंग या हस्त निर्मित उपहार दे सकते हैं इसमें आप सजावट के लिए खूबसूरत फूलदान व छोटे-छोटे आकर्षक दिखने वाले उपहार भी दे सकते हैं
Fitness Product
आप दिवाली पर अपने मित्र, प्रियजनों को फिटनेस से संबंधित गैजेट्स दे सकते हैं जैसे की फिटनेस बैंड स्मार्ट वॉच आदि जिससे वह अपने फिटनेस पर ध्यान रख सके। उपहार के रूप में आप सुपर फूड्स का सेट भी दे सकते हैं जिसमें आप हेल्थ सीड्स चिया सीड्स काजू बादाम आदि से भरी हुई एक सुंदर सी टोकरी दे सकते हैं या हर्बल प्रोडक्ट भी आप सजावट के साथ एक टोकरी में उन्हें दे सकते हैं
Crockery Set
आप दिवाली पर अपने प्रियजनों को क्रोकरी सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं जिसमें कप सौसर या क्रोकरी का दूसरे सामान भी हो सकता है। क्रोकरी का सामान भिन्न-भिन्न प्रकार का तो अत्यंत सुंदर डिजाइंस का भी मिल जाता है।
Customized Clothes
आप दिवाली पर अपने मित्रों व प्रियजनों को कस्टमाइज्ड क्लॉथ कपड़े भी दे सकते हैं इन कपड़ो पर उनके किसी फेवरेट कैरक्टर एस फिल्म या उनके या उनकी किसी दिल से जुड़ी हुई याद से संबंधित वास्तु या फिर आप दोनों के कुछ बेहतरीन समय के पिक्चर्स फोटोस आदि का प्रिंट करवा कर दे सकते हैं
Indoor Plants
आप दिवाली पर अपने मित्रों व प्रियजनों को इनडोर प्लांट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं यह आपको किसी भी नर्सरी में मिल जाएंगे यह पौधे आत्यंतिक सुंदर पर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं
Scented Candles
आप उपहार में सेंटेड कैंडल्स भी दे सकते हैं आज के समय में यह सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है क्योंकि इस समय मार्केट में सबसे ज्यादा यह ट्रेंड में चल रहे हैं यह ऑनलाइन यह सेंटर कैंडल्स एनवायरमेंट में पॉजिटिविटी देते हैं आप इन कैंडल्स के पैक या फिर सोलो कैंडल्स भी दे सकते हैं।
Sweets Pack
आप उपहारस्वरूप कुछ शानदार मिठाइयों के गिफ्ट पैक भी दे सकते हैं। आप कई प्रकार की मिठाइयां; जैसे- चॉकलेट, मावा की शुद्ध मिठाइयां, मेवे से बनी मिठाइयां, मोतीचूर के लड्डू, चॉकलेट के गिफ्ट पैक्स, काजू कतली इत्यादि मिठाइयों के सुंदर गिफ्ट पैक भी दे सकते हैं।