Share Market Today: आज भारतीय शेयर बाजार ने ट्रंप की जीत का जश्न मनाया। अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला और इस मुकाबले में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई। अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होंगे। ट्रंप की शानदार जीत के दावों के बीच भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली।
आज निवेशकों ने बाजार से खूब पैसा कमाया। कल की क्लोजिंग के बाद से आज मार्केट बंद होने तक निवेशकों की संपत्ति में लगभग 7.8 लाख करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख indice निफ्टी 50 में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। आज निफ्टी 50 1.12% की उछाल के साथ हरे निशान पर में बंद हुई, वहीं सेंसेक्स में भी 1.13% का उछाल देखा गया।
Table of Contents
Share Market Today
भारतीय शेयर बाजार आज सुबह से ही डोनाल्ड ट्रंप की जीत के दावों के साथ बढ़ता रहा और अच्छी खासी उछाल के बाद बंद हुआ। बाजार की इस बड़ी उछाल में निवेशकों की चांदी रही। आज बाजार की उछाल में लगभग 7.8 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखी गई। भारतीय शेयर बाजार के ज्यादातर indices हरे निशान में बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के sectoral indices को देखा जाए तो सारे sectoral indices हरे निशान में बंद हुए, जिनमें निफ्टी 50 1.12% की बढ़त के साथ 270 अंक ऊपर 24484 पर, बीएसई सेंसेक्स 1.3% की बढ़त के साथ 901 अंक ऊपर 80,378 पर, निफ़्टी बैंक 0.21% की मामूली बढ़त के साथ 110 अंक ऊपर 52,317 पर, निफ़्टी आईटी 3.99% की बंपर बढ़त के साथ 1,614 अंक ऊपर 42,029 पर, बीएसई स्मॉल कैप 1.96% की बढ़त के साथ 1,077 अंक ऊपर 56,008 पर, बीएसई मिड कैप 2.8% की बंपर बढ़त के साथ 1,047 अंक ऊपर 46,944 पर बंद हुआ।
वहीं निफ़्टी ऑटो 1.25% की बढ़त के साथ 298 अंक ऊपर 24,137 पर, बीएससी कप गुड्स 2.68% की बढ़त के साथ 1,836 अंक ऊपर 70,472 पर, बीएससी कंज्यूमर ड्यूरेबल 2.56% की बढ़त के साथ 1,250 अंक ऊपर 61,879 पर, बीएसई एफएमसीजी 0.58% की बढ़त के साथ 124 अंक ऊपर 21,590 पर बीएससी हेल्थ केयर 1.5% की बढ़त के साथ 550 अंक ऊपर 44,479 पर और बीएसई मेटल 1.34% की बढ़त के साथ 424 अंक ऊपर 327 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के प्रमुख indices का हाल
- शेयर बाजार के प्रमुख indices जैसे निफ्टी 50 के 50 शेयर्स में से 40 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
- निफ़्टी बैंक के 12 शेयर्स में से 8 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 4 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए।
- निफ्टी मिडकैप 100 के 100 शेयर्स में से 90 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
- निफ़्टी नेक्स्ट 50 के 50 शेयर में से 47 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 3 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए।
- निफ्टी 100 के 100 शेयर्स में से 87 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 13 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए।
- निफ्टी 200 के 200 शेयर्स में से 176 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
- निफ्टी 500 के 500 शेयर्स में से 425 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 70 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
- निफ़्टी स्मॉल कैप 100 के 100 शेयर्स में से 90 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 9 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए।
- निफ्टी मिडकैप 50 के 50 शेयर्स में से 44 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
- निफ़्टी स्मॉल कैप 50 के 50 शेयर्स में से 43 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए जबकि 6 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
NSE पर मौजूद 16 sub indices हरे निशान में बंद हुए, जिनमें सबसे ज्यादा बढ़त निफ़्टी आईटी, निफ्टी ऑयल ऐंड गैस और निफ्टी रियलिटी में क्रमशः 4.08%, 2.51% और 2.7% की बढ़त देखी गई।
शेयर बाजार में आज की बढ़त की बात की जाए तो सबसे ज्यादा एविएशन के सेक्टर में बढ़त देखी गई। एविएशन के सेक्टर में 5.41%, ट्रेडिंग के सेक्टर में 4.48%, सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज के सेक्टर में 4.01%, इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में 2.37%, आयल एंड गैस के सेक्टर में 1.48%, टेलीकॉम के सेक्टर में 1.39%, automobile और ancillaries के सेक्टर में 1.6%, पावर के सेक्टर में 1.08%, हेल्थ केयर की सेक्टर में 1%, फाइनेंस के सेक्टर में 0.93%, कंस्ट्रक्शन मटेरियल के सेक्टर में 0.8%,मेटल एंड माइनिंग के सेक्टर में 0.8%, एग्री के सेक्टर में 0.63%, केमिकल्स के सेक्टर में 0.35%, बैंक के सेक्टर में 0.14% और डाइवर्सिटी सेक्टर में 0.1% की बढ़त देखने को मिली।
बाजार की तेजी में भी कुछ सेक्टर लाल निशान में बंद हुए जिसमें एफएमसीजी सेक्टर 0.15%, रिटेलिंग सेक्टर 0.19%, इंश्योरेंस सेक्टर 1.5% और डायमंड एंड ज्वेलरी सेक्टर में 1.65% की गिरावट देखने को मिली।
आज किन शेयर्स में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त
आज भारतीय शेयर बाजार की बंपर बढ़त में LargeCap के shares में Gail में 6.37%, अदानी एनर्जी सॉल्यूशन में 6.04%, BHEL में 5.41%, जोमैटो में 5.40%, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 5.41%, माइक्रोटेक डेवलपर्स में 4.59%, LTI Mindtree में 4.73%, NHPC में 4.69%, अदानी ग्रीन एनर्जी में 4.68%, Info Edge में 4.66%, अदानी एंटरप्राइजेज में 4.48%, टीसीएस में 4.4% और इन्फोसिस में 3.96%, की बढ़त देखने को मिली।
मिड कैप के शेयर्स में डिक्सन टेक्नोलॉजीज में 8.64% की बंपर बढ़त, सुप्रीम इंडस्ट्रीज में 7.37%, कल्याण ज्वेलर्स में 7.31%, KPIT Tech में 7.05%, Oil India में 5.95%, OFSS में 5.69%, Persistent Systems में 5.49%, HDFC Asset Management Co में 4.76%, भारत डायनामिक्स में 4.69%, प्रेस्टीज स्टेटस में 4.65%, टोरेंट पावर में 4.60% और Sail में 4.52% की बढ़त देखने को मिली।
स्मॉल कैप के शेयर्स में IFCI में 13.11% की धमाकेदार बढ़त, Kaynes टेक्नोलॉजी में 10.55%, तेजस नेटवर्क्स में 7.76%, पिरामल फार्मा में 7.33%, इंटेलेक्ट डिजाइन में 6.21%, Zensar टेक्नोलॉजी में 6.02%, कैस्ट्रोल इंडिया में 5.40%, चेन्नई पेट्रो कॉर्प में 5.5% और सोनाटा सॉफ्टवेयर में 5.3% की शानदार बढ़त देखने को मिली।
किन शेयर्स में अच्छी सबसे ज्यादा गिरावट
लार्ज कैप के शेयर्स में देखा जाए तो ICICI प्रूडेंशियल में 2.70%, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 1.79%, टाइटन में 1.65%, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में 1.19% और इंडसइंड बैंक में 1.14% की गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप के शेयर्स में देखा जाए तो हिंदुस्तान जिंक में 8.32% की भारी गिरावट देखने को मिली, वहीं ट्यूब इन्वेस्टमेंट में 2.57%, सुंदरम फाइनेंस में 1.96%, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.80%, Nykaa में 1.04% और मुथूट फाइनेंस में 1.02% की गिरावट देखने को मिली।
स्मॉल कैप के शेयर्स में देखा जाए तो जी शिपिंग में 2.76%, फाइव स्टार बिज़नेस में 2.5%, मणप्पुरम फाइनेंस में 1.26%, MCX में 1.25%, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज में 1.06% और रेमंड में 1.03% की गिरावट देखने को मिली।
BSE पर कई शेयर्स अपने उच्चतम स्तर पर
आज शेयर बाजार में धमाकेदार बढ़त के साथ लगभग 232 शेयर्स ने अपने 52 Week के उच्चतम स्तर को छुआ है। इनमें से कुछ shares जैसे फर्स्ट सोर्स सॉल्यूशन, जिलेट, नेशनल अल्युमिनियम, मैनकाइंड फार्मा, कोफ़ोर्ज, दीपक फर्टिलाइजर्स, सिटी यूनियन बैंक, P&G हेल्थ केयर आदि ने 52 वीक का हाई लगाया।
FII व DII ने कितनी की खरीद बिक्री
भारतीय शेयर बाजार की इस भारी बढ़त में भी FII ने 11,911 करोड रुपए के शेयर्स खरीदें जबकि 16,357 करोड रुपए के शेयर्स बेचे वहीं DII ने 16,061 करोड रुपए के शेयर्स खरीदें जबकि 11,172 करोड रुपए के शेयर्स बेचे।
बाजार में की कुल खरीद-बिक्री में FII ने कुल 4,445 करोड रुपए के शेयर्स की बिक्री की वही DII ने 4,889 करोड रुपए के शेयर्स की खरीदारी की।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)