Share Market Crash Reason Today: आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो चुके हैं। यह अक्टूबर 2024 का महीना निवेशकों के लिए बड़ा मुश्किल भरा रहा है। इस अक्टूबर की शुरुआत से ही लगातार मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। यह गिरावट कई वैश्विक संकेतों तथा भौगोलिक गतिविधियों के कारण दिखाई पड़ रही है। क्या भारतीय बाजार में गिरावट अभी जारी रहने वाली है या इस गिरावट के बाद भारतीय बाजार कुछ संभल पाएगा? आखिर इतनी बड़ी गिरावट का के पीछे का क्या कारण हो सकता है? आईए जानते हैं –
Table of Contents
Share Market Crash reason today
शेयर बाजार में भारी गिरावट होने के कई कारण हो सकते हैं क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में अभी तक कोरोना काल 2020 के पश्चात अभी तक ऐसी गिरावट देखने को नहीं मिली है। कोरोना के बाद से भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयां छूता चला जा रहा है, जिसमें कई कंपनियों के shares जो फंडामेंटली स्ट्रांग है या फिर नहीं है लगातार दौड़े जा रहे हैं। इनमें कुछ कंपनियां जिनकी वैल्यूएशन उनके ग्रोथ से ज्यादा दिखाई पड़ रही है और इस स्थिति में इन शेयर्स में अच्छी खासी प्रॉफिट बुकिंग और बिकवाली हो रही है, जिससे मार्केट में उथल-पुथल मची हुई है।
शेयर बाजार में गिरावट का पहला कारण
शेयर बाजार में हो रही लगातार गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी संस्थागत निवेशक हैं क्योंकि वे पिछले एक महीने में भारतीय शेयर बाजार से लगभग 1 लाख करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि चीन में आर्थिक पैकेज की घोषणा हो चुकी है जिससे विदेशी निवेशकों को चीन का बाजार भारतीय बाजार के मुकाबले अपने निवेश के लिए ज्यादा सही लग रहा है और भारतीय बाजार से पैसा निकाल कर वह चीन के बाजार की तरफ रुख कर रहे हैं।
शेयर बाजार में गिरावट का दूसरा कारण
भारतीय शेयर बाजार 2020 के कोरोना कल से लगातार दौड़ा जा रहा है। इस दौड़ में फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर तो ठीक-ठाक ग्रोथ के साथ चल रहे हैं। उनकी वैल्यूएशन उनके ग्रोथ के हिसाब से आगे जा सकती है, लेकिन इस दौड़ में कई छोटे व मझोले shares अपनी ग्रोथ से ज्यादा वैल्यूएशन के हो चुके हैं। इसका मतलब है कि कुछ छोटे व मझोले shares में अपनी ग्रोथ से ज्यादा रैली आ चुकी है। इनकी मार्केट वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हाई हो चुकी हैं।
अब ऐसी स्थिति में इन शेयर्स में लोग अच्छी खासी बकावली कर रहे हैं और प्रॉफिट बुकिंग दिखा रहे हैं। यह ऐसे शेयर खासकर मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में आते हैं। यह अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 40% से 50% टूट चुके हैं तो यह भी मार्केट में गिरावट आने के प्रमुख कारण है।
शेयर बाजार में गिरावट का तीसरा कारण
इस अक्टूबर के महीने में भारतीय शेयर बाजार में दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित हो रहे हैं। इन नतीजे में कई बड़ी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कम निकल कर आ रहे हैं। इसका मतलब है कि कंपनियों की कमजोरी नतीजे भी शेयर मार्केट सेंटीमेंट को खराब कर रहे हैं, जिसकी वजह से मार्केट की स्थिति डवाँडोल नजर आ रही है। कई सेक्टर में उम्मीद से कम आंकड़े आने की वजह से बाजार को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
FII और DII ने कितनी की खरीद और बिक्री
FII ने आज 25 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में 14,209.84 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे तथा 17,246.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि DII ने 15,203.84 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं और 11,044.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं।
आज भारतीय शेयर बाजार में कुल खरीद बिक्री में FII ने 3,036.75 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं तथा DII ने 4,159.29 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)
- Multibagger Share: इस एनर्जी शेयर ने बनाया करोड़पति, मात्र 4 साल में 1 लाख का बनाया 15 करोड़
- कौड़ियों के दाम वाला share निकला Multibagger Stock, एक ही दिन में बना दिया लखपति…
- Share Market: ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार हुआ गुलजार, निवेशकों की हुई चांदी
- Share Market का आज का हाल: Bulls ने Bears को दी पटकनी, बाजार हुआ गुलजार