Share Market : आज भारतीय शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद अच्छी तेजी देखी गई। बाजार के कई सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख indice Nifty 50 लगभग 0.91% की बढ़त के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 0.88% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ जबकि Bank Nifty 1.94% की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुई।
Table of Contents
Share Market का आज का हाल
भारतीय शेयर बाजार में कल की आई बड़ी गिरावट की बात एक जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शेयर मार्केट के प्रमुख indice Nifty 50 लगभग 217 अंकों की बढ़त के साथ 24,213 पर बंद हुआ, Sensex लगभग 694 अंकों की बढ़त के साथ 79,476 पर बंद हुआ और Bank Nifty 992 अंकों कि बढ़त के साथ 52,207 पर बंद हुआ। इसके साथ ही कई और indice भी हरे निशान में बंद हुए।
Nifty IT मामूली बढ़त के साथ 40,224 पर बंद हुआ, Nifty Auto1.3% की बढ़त के साथ 23,839 पर बंद हुआ, BSE Healthcare सेक्टर 0.70% की बढ़त के साथ 43929 पर बंद हुआ, BSE Metal सेक्टर 2.38% की बढ़त के साथ 31703 पर बंद हुआ, Bse SmallCap 0.41% की बढ़त के साथ 54,930 पर बंद हुआ और Bse MidCap 0.48% की बढ़त के साथ 45,896 पर बंद हुआ।
NSE डाटा के अनुसार आज NSE पर 1618 शेयर्स हरि निशान में बंद हुए जबकि 866 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
Nifty 50 में मौजूद 50 शेयर में से 39 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 11 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। Bank Nifty में मौजूद 12 शेयर्स में से 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 2 shares लाल निशान में बंद हुए। Sensex में मौजूद 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए जबकि आठ शेयर लाल निशान में बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार में आज की बढ़त में सबसे ज्यादा बढ़त बैंक सेक्टर में रही जो 2.2% थी। वहीं मेटल एंड माइनिंग के सेक्टर में 2.09%, कंस्ट्रक्शन मटेरियल के सेक्टर में 1.59%, automobile और ancillaries में 1.45%, इंश्योरेंस में 1.5%, फाइनेंस में 1.8%, एविएशन में 0.77%, ट्रेडिंग में 0.63%, एग्री में 0.62%, पावर में 0.46%, ऑयल ऐंड गैस में 0.4%, डायमंड एंड ज्वेलरी में 0.26%, सॉफ्टवेयर एंड आईटी सर्विसेज में 0.08%, हेल्थ केयर में 0.07%, एफएमसीजी में 0.3% की बढ़त देखने को मिली।
वहीं कुछ ऐसे सेक्टर भी रहे जिसमें गिरावट देखने को मिली, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 0.54%, टेलीकॉम में 0.81%, केमिकल्स में 0.96%, रिटेलिंग में 1.35%, डायवर्सिफाई में 0.19% की गिरावट देखने को मिली।
कौन से शेयर्स में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त
आज भारतीय शेयर बाजार में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली। कई शेयर्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। स्टील सेक्टर के जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.67%, टाटा स्टील में 3.63%, हिंडाल्को में 3.45%, की बढ़त देखने को मिली। बैंक से संबंधित शेयर्स एक्सिस बैंक में 2.85%, एचडीएफसी बैंक में 2.55%, इंडसइंड बैंक में 2.47%, एसबीआई में 2.33%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.61%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.3%, की बढ़त देखने को मिली।
ऑयल ऐंड गैस के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी बीपीसीएल में 1.48% की बढ़त देखने को मिली। वही ऑटोमोबाइल के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां टाटा मोटर्स में 1.4%, आयशर मोटर्स में 1.41%, मारुति सुजुकी में 1.06%, की बढ़त देखने को मिली। वही हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी सिप्ला में 1.05%, की बढ़त देखने को मिली। फाइनेंस से जुड़ी कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 1.52%, बजाज फिनसर्व में 1.35%, बजाज फाइनेंस में 1.27% की बढ़त देखने को मिली।
कौन से शेयर्स में अच्छी सबसे ज्यादा गिरावट
शेयर बाजार में अच्छी खासी उछाल के बावजूद भी कुछ शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। इनमें से ट्रेंड 1.35%, अदानी पोर्ट्स में 1.47% तथा कोल इंडिया में 1.89% की गिरावट देखने को मिली और इसके बाद कुछ शेयर्स में हल्की-फुल्की गिरावट देखने को मिली।
कितनी रही FII व DII की खरीद बिक्री
आज के दिन भारतीय शेयर बाजार में कल की गिरावट के बाद अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। आज के बढ़ते हुए बाजार में DII ने लगभग 12,617 करोड रुपए के शेयर खरीदे और 9,586 करोड रुपए के शेयर्स बेचे वहीं FII ने 11,851 करोड रुपए के शेयर्स खरीदें और 14,421 करोड रुपए के शेयर्स बेंचे।
कुल मिलाकर FII निवेशकों ने लगभग 2,569 करोड रुपए की बिक्री की जबकि DII ने 3,031 करोड रुपए के शेयर्स की खरीदारी की।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)
- Multibagger Share: इस एनर्जी शेयर ने बनाया करोड़पति, मात्र 4 साल में 1 लाख का बनाया 15 करोड़
- कौड़ियों के दाम वाला share निकला Multibagger Stock, एक ही दिन में बना दिया लखपति…
- Share Market: ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार हुआ गुलजार, निवेशकों की हुई चांदी
- Share Market का आज का हाल: Bulls ने Bears को दी पटकनी, बाजार हुआ गुलजार