भारतीय Share Market में आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को भारी गिरावट आई। बाजार में गिरावट का मुख्य कारण ईरान व इजरायल के बीच तनाव को बताया जा रहा है। इसका असर पूर्ण रूप से भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। बीएसई में 2.69% के साथ लगभग 1769 अंकों की भारी गिरावट आई है और NIFTY 50 में 2.12% के साथ लगभग 546 अंको की भारी गिरावट आई है। इस भारी गिरावट के साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का कई लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप स्वाहा हो गया।
कई बड़ी कंपनियों को मिलाकर लाखों करोड़ रूपए स्वाहा
भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई बड़ी मुख्य कंपनियों के मार्केट कैप को मिलाकर कई लाख करोड़ रुपए स्वाह हो चुके हैं। इनमें से मुख्य Reliance Industries में 3.49%, TCS में 1.29%, HDFC Bank में 2.56%, ICICI BANK में 1.42%, Bharti Airtel में 1.49% की गिरावट देखने को मिली है।
FII तथा DII की खरीद-बिक्री
वैश्विक स्तर के भू-राजनीतिक तनावों के बीच, DII ने 25,294 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,826 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि FII ने 17,312 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 32,555 रुपये के शेयर बेचे।
कुल मिलाकर, DII ने 3 अक्टूबर को 12,914 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं दूसरी ओर, FII ने 15,243 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Also Read: Diffusion Engineers IPO Check Allotment Status
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)
- Multibagger Share: इस एनर्जी शेयर ने बनाया करोड़पति, मात्र 4 साल में 1 लाख का बनाया 15 करोड़
- कौड़ियों के दाम वाला share निकला Multibagger Stock, एक ही दिन में बना दिया लखपति…
- Share Market: ट्रंप की जीत से भारतीय शेयर बाजार हुआ गुलजार, निवेशकों की हुई चांदी
- Share Market का आज का हाल: Bulls ने Bears को दी पटकनी, बाजार हुआ गुलजार
- शेयर बाजार में हाहाकार, Indian Share Market Crash, क्या रहा इस बड़ी गिरावट का कारण…