आज भारतीय Share Market में कई दिनों की गिरावट के पश्चात अच्छा खासा comeback देखने को मिला है। आज Nifty 50 24300 के ऊपर बंद होने में सफल रहा जबकि sensex मैं 603 अंकों की बढ़त देखने को मिली। आज शेयर बाजार के लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमें से पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.8 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 2.5%, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स में लगभग एक प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई।
Table of Contents
Share Market में इन शेयर्स में दिखी बंपर तेजी
भारतीय शेयर बाजार में लगातार हो रही 5 दिनों की गिरावट को दरकिनार करते हुए आज अच्छी खासी तेजी दिखाइ है और इस तेजी में ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं, लेकिन कुछ ऐसे शेयर्स हैं जिनमें बंपर तेजी देखी गई है। शेयर मार्केट में लार्ज कैप में भी कुछ ऐसे shares है जिनमें अच्छी खासी तेजी देखी गई। जिनमें Canara Bank ने 6.84% की तेजी दिखाई IRFC ने 6.73%, BHEL ने 5.95%, DLF में 5.1%, Shri Ram Finance ने 5.39% की तेजी दिखाइ।
इसी प्रकार Mid Cap में भी कुछ शेयर्स ने अच्छी खासी तेजी दिखाइए। जिनमें Indian Bank ने 10.62%, Bandhan Bank ने 9.87%, Vodafone idea ने 7.70%, Poonawala Fincorp ने 7.61%, Patanjali Foods ने 6.3% Yes Bank ने 5.99%, Hudco ने 5.19% व Suzlon Energy ने 4.99% की तेजी दिखाई।
इसी प्रकार अगले क्रम में Small Cap में Firstsource Sol ने 11.99%, Hindustan Copper 6.70%, Amara Raja Energy 6.41%, NBCC 6.5%, Laurus Lab 5.67%, Redington 5.5% की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।
FII DII ने कितनी की खरीद बिक्री
आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर खत्म हुआ है जिससे बाजार में अच्छी खासी रौनक देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार में आज फिर ने लगभग FII ने 13,393 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे जबकि 16,921 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। ठीक इसी प्रकार से DII ने 12,258 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदें और 10,857 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं।
FII व DII की खरीद बिक्री के अनुसार बाजार में DII के द्वारा लगभग 1400 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई जबकि FII के द्वारा 3,228 करोड़ रुपए की बिकवाली की गई।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)