Multibagger Share: शेयर मार्केट में कौन सा शहर कब मल्टीबैगर हो जाए यह किसी को पता नहीं होता है। भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। कुछ शेयर्स पेनी स्टॉक्स होते हैं तो कुछ अच्छे फंडामेंटल्स वाले भी होते हैं जिनमें लॉन्ग टर्म में भी मल्टीबैगर शेयर बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसा मल्टीबैगर शेयर बताने जा रहे हैं जिसने मात्र 4 साल में ही आपके 1लाख रुपए को 15 करोड रुपए में बदल बना दिया है।
Table of Contents
Multibagger Share, Waaree Renewable Technologies
भारतीय शेयर बाजार में एनर्जी सेक्टर से जुड़ा एक शेयर जिसने मात्र 4 साल में एक लाख रुपए को 15 करोड़ बना दिया है, वह कोई और नहीं बल्कि Waaree Renewable Technologies का शेयर है। यह कंपनी ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। Waaree Renewable Technologies कंपनी वारी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है। यह सोलर ईपीसी का कारोबार करती है। यह कंपनी सौर ऊर्जा परियोजनाएं की स्थापना और समाधानों के साथ अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है।
यह कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सोलर ईपीसी उपकरणों से संबंधित देश की अग्रणी कंपनी है। वारी ग्रुप 600 से अधिक मेगावाट की कुल क्षमता के साथ 10000 से अधिक सौर परियोजनाएं सफलतापूर्वक से स्थापित कर चुका है। Waaree Renewable Technologies बीएससी पर लिस्टेड एक स्मॉल कैप कंपनी है। जिसका कोड 534618 है। इस कंपनी का मार्केट कैप अभी 18000 करोड़ के आसपास है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है।
क्या करती है कंपनी
Waaree Renewable Technologies सौर ऊर्जा परियोजनाओं से संबंधित एक देश की प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी सौर डेवलपर है जो सौर ऊर्जा से संबंधित परियोजनाओं का निर्माण करना उन्हें फाइनेंस करना और उन्हें ऑपरेट करने का काम करती है। यह कई सौर परियोजनाओं की ओनरशिप में भी शामिल है। यह कंपनी सौर ऊर्जा से संबंधित कई प्रकार के सोल्यूशनस प्रोवाइड करवाती है जिसमें यह छतों पर सोलर इंस्टॉल करना, जमीन पर सोलर लगाना व तैरते हुए सोलर इंस्टॉलेशन में शामिल है। इसकी अतिरिक्त, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस से भी बिजली उत्पन्न करती है।
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स
Waaree Renewable Technologies कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है। इस समय इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 18000 करोड़ के आसपास है। इस कंपनी का PE Ratio 89.79 है, जबकि कंपनी का PB Ratio 55.71 है। कंपनी के ऊपर Debt न के बराबर है। कंपनी का डेट टू इक्विटी रेशों 0.10 है। कंपनी की एक शेयर की फेस वैल्यू 2 है और कंपनी की बुक वैल्यू 3.56 है। कंपनी का ROE 62.5 है, वही कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.06 प्रतिशत है। इस समय कंपनी का EPS 18.96 है।
वही कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट की बात करें तो पिछले 5 सालों में कंपनी के रेवेन्यू में साल दर साल धमाकेदार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है और कंपनी के प्रॉफिट में भी साल दर साल अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।
पिछले 5 सालों की बात करें तो सत्र 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 7 करोड़, सत्र 2021 में 15 करोड़, सत्र 2022 में 170 करोड़, सत्र 2023 में 352 और सत्र 2024 में 880 करोड रुपए रहा। वहीं कंपनी के प्रॉफिट की बात की जाए तो सत्र 2020 में 3 करोड रुपए का शुद्ध घाटा हुआ, सत्र 2021 में 2 करोड रुपए का शुद्ध घाटा हुआ, सत्र 2022 में कंपनी को 9 करोड रुपए का मुनाफा हुआ, सत्र 2023 में 55 करोड रुपए का मुनाफा हुआ और सत्र 2024 में कंपनी को 148 करोड रुपए का जबरदस्त मुनाफा हुआ।
क्या है कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न
Waaree Renewable Technologies कंपनी में शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें तो इस समय कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.44% है, वहीं रिटेलर्स की हिस्सेदारी 24.57 प्रतिशत है और कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की हिस्सेदारी 0.98 प्रतिशत है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
Waaree Renewable Technologies का शेयर पिछले 4 वर्ष पूर्व सन 2020 में लगभग ₹2 पर उपलब्ध था और सन 2024 में कंपनी के शेयर ने अपना लाइफटाइम हाई 3037.75 रुपए का लगाया था। इस समय कंपनी के शेयर का भाव ₹1600 के आसपास चल रहा है। यदि कंपनी के शेयर के प्राइस को देखा जाए तो ₹2 से ₹3000 तक पहुंचने में इसने लगभग 1,50,000% का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम high के आधार पर 1500 गुना बढ़ चुका है।
यदि किसी व्यक्ति ने सन 2020 में इस शेयर में ₹2 के भाव पर ₹1,00,000 लगाए होते और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा होता तो इस वर्ष कंपनी के शेयर के ऑल टाइम हाई लगभग ₹3000 के हिसाब से निवेश किए हुए ₹1,00,000 का निवेश 15 करोड़ में बदल चुका होता।
क्या रहे कंपनी के द्वितीय तिमाही के नतीजे
Waaree Renewable Technologies ने सत्र 2025 के दूसरे क्वार्टर में कंपनी ने अच्छा खासा मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले वर्ष के इसी क्वार्टर में लगभग 151 करोड रुपए का राजस्व दर्ज किया था और इसी के साथ कंपनी ने 18 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने इस वर्ष सत्र 2025 के दूसरे क्वार्टर में लगभग 528 करोड रुपए का राजस्व कमाया है और इसी के साथ 54 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।
(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं। पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)