Free Rudraksha Registration : सद्गुरु जग्गी वासुदेव की संस्था ‘Isha Foundation’ के द्वारा सभी लोगों के कल्याण हेतु फ्री रुद्राक्ष का वितरण किया जाता है। यहां आपको सीधे Isha Foundation की तरफ से रुद्राक्ष दीक्षा प्रदान की जाती है। इस रुद्राक्ष दीक्षा को प्राप्त करने के लिए हमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, जिससे हम निःशुल्क रुद्राक्ष को घर बैठे मंगवा सकते हैं। तो आईए जानते हैं, कि हम निःशुल्क रुद्राक्ष मंगाने के लिए Online Free Rudraksha Registration कैसे कर सकते हैं।
Table of Contents
Rudraksh kya hai? | रुद्राक्ष क्या है?
रुद्राक्ष एक प्रकार के फल की गुठली होती है, इसे ज्यादातर सभी लोग आध्यात्मिकता के क्षेत्र में उपयोग करते हैं। यह भी कहा जाता है कि, रुद्राक्ष भगवान शिव के आसुओं से उत्पन्न हुआ है इसलिए यह बहुत ही शक्तिशाली होता है। रुद्राक्ष की माला को धारण करने से मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है तथा मनुष्य को स्वास्थ्य संबंधी लाभ भी होता है। रुद्राक्ष की माला से मंत्रो का पाठ करने पर मंत्रो की ऊर्जा और अधिक बढ़ जाती है।
रुद्राक्ष भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है। रुद्राक्ष सामान्य संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है- पहला ‘रुद्र’ और दूसरा ‘अक्सा’ अर्थात् आंसू। वैदिक पुराणों में रुद्र का अर्थ- ‘भगवान शिव’ तथा ‘अक्ष’ का अर्थ- आंसू की बूंद होता है। अर्थात् रुद्राक्ष भगवान शिव की आंसुओं की बूंद से उत्पन्न हुआ है।
सद्गुरु कौन है?
सद्गुरु का पूरा नाम जग्गी वासुदेव है। सद्गुरु का बचपन का नाम जगदीश था। इनका जन्म 3 सितंबर 1957 को मैसूर, कर्नाटक में हुआ था। जग्गी वासुदेव ने अब तक 100 से ज्यादा किताबें लिखी हुई हैं। सद्गुरु को वर्ष 2017 में पद्म विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। सद्गुरु ने सन् 1992 में एक लाभ रहित संस्था प्रारंभ की थी, जिसका नाम ‘ईशा फाउंडेशन’ है। ईशा फाउंडेशन के माध्यम से देश-विदेश में योग की विद्या प्रदान की जाती है। ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के तमिलनाडु में उपस्थित है।
ईशा फाउंडेशन केंद्र में सद्गुरु ने आदि योगी शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा डिजाइन की थी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शुभ हाथों से हुआ था। इस फाउंडेशन में प्रतिवर्ष शिवरात्रि का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। शिवरात्रि की रात यहां भव्य आयोजन होता है और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, तथा लाइव सद्गुरु जी के साथ जुड़कर इस उत्सव का आनंद लेते हैं। सद्गुरु जी प्रतिवर्ष शिवरात्रि के शुभ अवसर पर निःशुल्क रुद्राक्ष दीक्षा प्रदान करते हैं, जिससे सभी भक्तगण भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
Free Rudraksha Registration Kaise kare
निःशुल्क रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। आप Isha Foundation की Official Website पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो कर आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ईशा फाउंडेशन रुद्राक्ष दीक्षा रजिस्ट्रेशन
आप निःशुल्क रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे हुए Rudraksh Diksha Registration पर क्लिक करें
Also Read : Mahashivratri 2024 : इन मंदिरों में मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि है बेहद खास
सर्वप्रथम आप यहां क्लिक करके Isha Foundation की Official Website पर पहुंच जाएंगे और वहां आपको बताया जाएगा कि रुद्राक्ष के साथ-साथ आपको और क्या मिलने वाला है। इसके लिए आप ‘निःशुल्क प्राप्त करें’ पर क्लिक करें तथा एक फॉर्म भरने के लिए आएगा।
इस फॉर्म में आप अपना पूरा नाम और ईमेल आईडी भर सकते हैं। ईमेल आईडी इसलिए आवश्यक हो जाती है, यदि रुद्राक्ष पैकेट को लेकर कोई सूचना होगी तो आपको ईमेल पर प्राप्त हो जाएगी।
नाम तथा ईमेल आईडी भरने के बाद आप अपना पता भरना होगा इसमें आप अपने एरिया का पिन कोड भरना होगा। पिन कोड भरने के साथ ही उसमें जिला, तहसील आदि स्वयं ही भर जाएंगे। यदि कुछ गलत हो तो आप उसे सही कर लें। तत्पश्चात् इसमें आपको वार्ड नंबर और घर नंबर भी भरना होगा। जैसे – यदि आपका वार्ड नंबर 2 है, और मकान नंबर 190 है। तो आप यहां 2/190 लिख सकते हैं, यदि आप किसी फ्लैट या मल्टी में रहते हैं, तो अपने फ्लैट का नाम भी लिख सकते हैं। इसके बाद आप जिस भी एरिया में आप रह रहे हैं उस एरिया का नाम यहां लिखना होगा।
Landmark me kya likhe
लैंडमार्क का अर्थ होता है- आप जहां भी रह रहे हैं उसके आसपास का प्रसिद्ध स्थान , जिसे ज्यादातर लोग जानते हों। जहां कोरियर वाला आसानी से पहुंच सके और आपको फोन करके बता सके। लैंडमार्क में, जैसे- पानी की टंकी या कोई प्रसिद्ध चौराहा या कोई प्रसिद्ध सड़क का नाम आप लिख सकते हैं।
Mobile No. Verification
अब आपको ओटीपी वेरिफिकेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और अपना व्हाट्सएप नंबर भी देना होगा। इसके बाद आप I Agree बटन पर सबमिट करते हैं, फिर आपको एक ओटीपी प्राप्त होती है। उस प्राप्त ओटीपी को आपको डालना होगा तथा ओटीपी वेरीफाई कर कंफर्म ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का एक मैसेज आएगा और आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगा। यदि आप चाहें तो कुछ रूपये भी दान कर सकते हैं।
रुद्राक्ष मिलने में कितना समय लगेगा
देश की विभिन्न स्थानों से रजिस्ट्रेशन किए हुए सभी श्रद्धालुओं के पास रुद्राक्ष सफलतापूर्वक वितरण होता है। इसे वितरण होने में चार से पांच माह का समय लग जाता है। इस संबंध कोई भी जानकारी आपको आपके व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर प्राप्त हो जाएगी।