Diffusion Engineers IPO Allotment कब होगा? IPO Allotment Status कैसे चेक करे

Diffusion Engineers IPO : Diffusion Engineers IPO को लेकर मार्केट में बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस है। इस IPO के शेयर ग्रे मार्केट मे अच्छे खासे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। Diffusion Engineers IPO का शेयर प्राइस रेंज 159-168 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से 88 शेयरों के लॉट साइज के हिसाब से बेचा जा रहा है। इस आईपीओ में बोली लगाने के लिए तारीख 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच निर्धारित की गई है अर्थात इस तारीख तक आईपीओ बिड लगाने के लिए खुला रहेगा।

Diffusion Engineers Ltd.

Diffusion Engineers Ltd. भारत के नागपुर में स्थित एक कंपनी है जो भारी मशीनरी उपकरणों का निर्माण करती है। यह कंपनी 1982 में स्थापित की गई थी। Diffusion Engineers Ltd. कई उद्योगों जैसे- सीमेंट, स्टील, बिजली, खनन, इंजीनियरिंग, तेल और गैस तथा चीनी आदि उद्योगों में प्रयोग किए जाने वाले औद्योगिक उपकरण तथा भारी मशीनरी व उनसे संबंधित भागों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती है।

कैसी रही Diffusion Engineers IPO की मांग?

Diffusion Engineers का IPO 26 सितंबर के बीच बोली-दाताओं के लिए खुल रहा। आखिरी दिन तक Diffusion Engineers के IPO के लिए चौतरफा मांग रही। इस कारण से Diffusion Engineers IPO लगभग 114 गुना सब्सक्राइब किया गया। इन सभी में से देखा जाए तो QIB कोटा लगभग 95 गुना बुक किया गया, NII कोटा लगभग 207 गुना सब्सक्राइब किया गया। जबकि कर्मचारियों और रिटेल निवेशकों का कोटा क्रमशः लगभग 85 गुना और 95 गुना बुक हुआ। 

Diffusion Engineers IPO का GMP:

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद Diffusion Engineers IPO में के GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम ) में भी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। Diffusion Engineers का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में लगभग 35% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम अर्थात GMP किसी IPO के लिस्ट होने से पहले बाजार में चलने वाले प्रीमियम की ओर संकेत करता है इस GMP का बाजार की लिस्टिंग को लेकर कोई सटीक अनुमान नहीं होता है। जरूरी नहीं कि कोई शेयर बाजार में अपने GMP के हिसाब से लिस्ट हो।

Diffusion Engineers IPO Allotment कब होगा?

Diffusion Engineers Ltd. IPO का आवंटन 1 अक्टूबर को अंतिम रूप से किया जा सकता है। Diffusion Engineers IPO  के लिए यूनिक स्टोन कैपिटल को एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है जबकि बिग शेयर सर्विसेज इस IPO के issue के लिए रजिस्टर है। कंपनी के share का आवंटन की प्रक्रिया को 1 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जा सकता है जबकि निवेशकों को 3 अक्टूबर तक अपनी IPO Allotment का status ईमेल आदि के जरिए पता चल जाएगा। Diffusion Engineers IPO के शेयर 3 अक्टूबर को ग्राहकों के डिमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे और उनकी ट्रेडिंग 4 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। Diffusion Engineers के Share NSE तथा BSE दोनों पर लिस्ट होंगे। 

Diffusion Engineers IPO Allotment Status कैसे चेक करें 

Diffusion Engineers IPO Allotment Status शेयर धारक निवेदक बीएससी की वेबसाइट पर अथवा आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट bigshareonline.com पर देख सकते हैं।

BSE पर Allotment Status –

  1. BSE की वेबसाइट पर जाएं।
  2. Main Menu में इन्वेस्टर्स पर क्लिक करें।
  3. “Investor service” में जाकर “status of issue application” पर क्लिक करें।
  4. फिर issue type में equity चुनें।
  5. Status देखने के लिए PAN Details और issue Name डालें।

Bigshare पर allotment status –

  1. Bigshare की official website पर जाएं। डायरेक्ट लिंक: https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html
  2. Diffusion Engineers Select करें 
  3. Enter PAN, Application No. Or DP Client ID
  4. Click submit 

(Disclaimer: हमारी वेबसाइट केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती है। कृपया इस जानकारी को निवेश सलाह के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें। हम किसी निवेश की सलाह नहीं देते हैं पाठक अपने वित्तीय जोखिम के स्वयं जिम्मेदार होंगे।)

Leave a Comment